सरगुजा

टेमरीनाका चेकपोस्ट से गुजरती दो लक्जरी कारों में 5 संदेहियों से 63 लाख कीमती सोने-चांदी के आभूषण बरामद
11-Oct-2023 1:02 PM
टेमरीनाका चेकपोस्ट से गुजरती दो लक्जरी कारों में 5 संदेहियों से 63 लाख कीमती सोने-चांदी के  आभूषण बरामद

सभी आरोपी और बरामद सामान आयकर के हवाले 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आचार संहिता के बीच भारी तादात में सोने-चांदी का आभूषण परिवहन करने के दो अलग-अलग मामलों में 63 लाख कीमती चांदी के 48 किलो वजनी आभूषणों के साथ पांच संदेहियों को आयकर विभाग के सुपुर्द किया है। बरामद जेवरातों में 912 ग्राम सोना भी शामिल है। दोनों ही कार्रवाई आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अन्तर राजीय चेक पोस्ट टेमरी नाके में तैनात कोमाखान पुलिस द्वारा बीते 9 अक्टूबर को की गई है। इस मामले का खुलासा कल 10 अक्टूबर की अपरान्ह  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों के सामने की गई।  

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की सघन चेकिंग-तलाशी जारी है। बीते 9 अक्टूबर को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तरराजीय चेक पोस्ट टेमरी नाका ओडिशा बॉर्डर के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी खरियार रोड ओडि़शा की ओर सेे एक कार तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आई। 

उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया। कार में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम शंषुराम पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन कालाहांडी ओडिशा, दूसरे ने बृजमोहन मेहर उम्र 48 वर्ष, साकिन राजाखरियार ओडि़शा तथा तीसरे व्यक्ति ने  अपना नाम 3 मलय कुमार पण्डा उम्र 51 वर्ष ग्राम चार बहाल ओडिशा बताया। उनके वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की में बैग के भीतर सफेद रंग के  झोले एवं सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में सील बंद सोने व चादी के आभूषण एवं नगदी रकम 1 लाख रुपए मिला। प्लास्टिक बोरी में कुल 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी जिसकी कीमत 40 लाख रुपए का पाया गया।

टीम ने तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के थाना लाया। परिवहन हो रहे सोने चांदी के जेवरात से संबंधित कागजात नहीं होने पर उन्हें नोटिस दिया गया। बरामद सोने चांदी के जेवरातों में टूटे-फूटे पुराने इस्तेमाल हुए आभूषण भी थे। अत: पुलिस ने 912 ग्राम सोने के जेवरात, कुल 11.149 किलो चांदी जुमला कीमती 40 लाख रुपए बरामद कर थाना कोमाखान में अपराध धारा 102 के तहत् कार्रवाई कर आयकर विभाग कोसूचना दी गई। उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनु.अधिकारी बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी, थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रावअवतार पटेल, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, कार्तिक रात्रे, देव कोसरिया, निदेश साहू, डेविड चन्द्राकर, विकास साहू, अश्वनी चतुर्वेदी, जमना प्रसाद भास्कर शामिल थे।
 
एक अन्य मामले में महासमुंद पुलिस ने 2 संदेहियों से कार से 23 लाख रुपए कीमती चांदी के आभूषण बरामद की है। टेमरी नाके में ही 2 संदेहियों के पास से कुल 37.600 किलो ग्राम चांदी के आभूषण मिले हैं। बीते 9 अक्टूबर को ही कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जारी थी कि ओडिशा की ओर से एक वेन डिलवरी वाहन तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आते दिखी। उक्त वाहन को रोका गया। कार में 02 व्यक्ति बैठे मिले। 

पूछताछ में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद इस्लाम उम्र 34 साल साकिन संतोषी नगर रायपुर तथा बगल में बैठे व्यक्ति ने देवेन्द्र कुमार झारखरिया उम्र 32 साल खल्लारी मंदिर के पास रायपुरा बताया। इनकी वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बैंग में भारी मात्रा में चांदी का आभूषण मिला। बैग में कुल 37.600 किलो चांदी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए मिले। इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण तमाम आभूषणों को बरामद कर मामला आयकर विभाग की ओर पे्रषित किया गया। इस मामले में देवेन्द्र कुमार झारखरिया ने बताया कि ओडि़शा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जा रहे थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news