सरगुजा

समूह नृत्य, प्रतिभागियों ने किया मंत्रमुग्ध, फाइनल के लिए 8 समूहों का चयन
22-Oct-2023 9:58 PM
समूह नृत्य, प्रतिभागियों ने किया मंत्रमुग्ध, फाइनल के लिए 8 समूहों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर। अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव के रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में समूह नृत्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से आये प्रतिभागियों ने अपने नृत्य-कला से समा बांध दिया।

समूह नृत्य की प्रतिभाओं ने शास्त्रीय,  देशभक्ति, आध्यात्मिक, भोजपुरी, बॉलीवुड, छालीवुड के गीतों पर आकर्षक परिधान एवं थीम के माध्यम से  अपने बेहतरीन नृत्य द्वारा जलवा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में आज अल्का मिश्रा, प्राची जिंदल, रमिंदर कौर, चंद्रशेखर तिवारी एवं मिस्टर नासिर खां साहब उपस्थित रहे और इन्होंने बड़ी समझदारी एवं परिपक्वता से फाइनल के लिये 8 समूहों का चयन किया। 

 इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों एवं चिकित्सकों ने अपने आगमन से आज के कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में क्रमश: डॉ. लता गोयल, डॉ. रमेश मूर्ति, डॉ. लखन सिंह डॉ. मुकेश अग्रवाल, डॉ. अक्षय गोयल, डॉ. हर्षप्रीत टुटेजा, डॉ. साकेत जैन, अनमोल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल मौजूद रहे।

  इन सभी प्रबुद्धजनों के साथ में संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू ने उपस्थित जनसमूह को  लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 17 नवंबर को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू,दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ल, संतोष साहू, भोला रक्सेल, अजय साहू, नीलेश साहू,खुशबू केरकेट्टा, बीगन साहू, वीरेन्द्र साहू, दीपक सराठे, रूपेश बेहरा, आकाश साहू, अंकुश साहू, बाबा सिंह, चंदन चौरसिया, मोनू साहू, चुनमुन, प्रदीप साहू, मुकेश मुंडा, रंजीत गुप्ता, रूपेश साहू, गुड्डू केरकेट्टा, अनुग्रह बघेल, रवि गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news