सरगुजा

महानवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दी पूर्णाहुति, कन्या भोज
23-Oct-2023 7:55 PM
महानवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दी पूर्णाहुति, कन्या भोज

विजयदशमी पर अंबिकापुर में पहली बार होगा 100 फीट के रावण का दहन, होगी भव्य आतिशबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्र की महानवमी पर अंबिकापुर स्थित आदिशक्ति मां महामाया मंदिर, मां दुर्गा मंदिर,गौरी मंदिर सहित समस्त देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

नवरात्र की नवमी तिथि पर महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दी। मंदिरों में सामूहिक पूर्णाहुति का आयोजन किया गया, वहीं घरों में भी लोग परिवार के साथ पूजा-अर्चना के बाद पूर्णाहुति दिए और नौ दिनों के व्रत का पारण किया। नौ दिनों तक व्रत रखने वाले महिला-पुरुषों ने मंदिरों में कन्या भोज कराया। 

सुबह से ही मंदिरों में लोग दर्शन के लिए पहुंचे और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। नगर के मां महामाया मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी और लंबी-लंबी कतारें मां के दर्शन के लिए लग गईं। महानवमी पर मंदिरों में भंडारे व कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। कई श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी पर ही व्रत की पूर्णाहुति दी।

महामाया मंदिर सहित गांधी चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर, स्कूल रोड स्थित गौरी मंदिर, संत हरकेवल दास दुर्गा मंदिर,रामानुजगंज रोड एवं बाबूपारा स्थित काली मंदिर, रिंग रोड स्थित काली मंदिर सहित कई शक्तिपीठों में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। दुर्गा मंदिरों व शक्तिपीठों में महानवमी तिथि पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान भंडारा व कन्या भोज का आयोजन मंदिर प्रांगणों में चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूरजपुर जिले के ओडग़ी स्थित मां कुदरगढ़ी धाम भी पहुंचे।

भगवान राम, लक्ष्मण एवं जानकी की निकाली जाएगी वनवास काल की झांकियां
विजयदशमी पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सरगुजा सेवा समिति, नागरिक सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जाने वाले विजयदशमी पर्व पर अंबिकापुर शहर में पहली बार 100 फीट का रावण एवं 60 फीट का मेघनाथ व 50 फीट का कुंभकरण का दहन होगा। इस बार आतिशबाजी शिवाकाशी की टीम द्वारा की जाएगी, जो कि अंबिकापुर में पहली बार होगा।

पीजी कॉलेज ग्राउंड में 45 से 60 मिनट तक भव्य आतिशबाजी होगी, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। विजयदशमी पर्व के दिन शहर में भगवान राम, लक्ष्मण एवं जानकी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बार शोभा यात्रा में विशेष तौर पर भगवान श्री राम के वनवास काल की झांकियां के साथ-साथ और भी आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, जो शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

हिंदू युवा एकता मंच निकालेगा शोभायात्रा
विजयादशमी पर इस बार हिंदू युवा एकता मंच द्वारा भी नगर में एक बार फिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महामाया मंदिर तक पहुंचेगी, जहां गंगा आरती के पश्चात शोभायात्रा समाप्त हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news