सरगुजा

दूसरे दिन भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के 23 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म
23-Oct-2023 7:57 PM
दूसरे दिन भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के 23 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 अक्टूबर।
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में सोमवार को नाम निर्देशन के दूसरे दिन पूर्वान्ह 11 बजे से नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने का कार्य में विधानसभा क्षेत्र-09 लुण्ड्रा से 07 एवं विधानसभा क्षेत्र-10 अंबिकापुर से 07 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं, जबकि विधानसभा क्षेत्र-11 सीतापुर से 09 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। आज जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। 

नामांकन क्रय करने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 9 लुण्ड्रा हेतु प्रबोध मिंज भारतीय जनता पार्टी से,  राजीव लकड़ा आम आदमी पार्टी से, अफसाना सिंह इंडिया ग्रीन्स पार्टी से, प्रकाश कुमार बहुजन समाज पार्टी से और लीलाधर, इसीदोर तिर्की एवं चक्रधारी सिंह ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है। 

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर हेतु  टीएस सिंहदेव इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, विवेक दुबे भारतीय जनता पार्टी से, सुजान बिन्द राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, बालसाय कोर्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेन्द्र बहादुर सिंह आम आदमी पार्टी से, राकेश साहू एवं पूर्णिमा साहू ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर हेतु अमरजीत भगत इंडियन नेशनल कांग्रेस से, सेतराम बड़ा भाजपा से,मुन्नालाल टोप्पो आम आदमी पार्टी से, सौरभ कुमार बहुजन समाज पार्टी से, आजाद भगत, चक्रधर सिंह, जेम्स टोप्पो, रामाधार सिंह एवं अनिल मिंज ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news