सरगुजा

एसईसीएल कर्मियों से भरी बस और बाइक में भिड़ंत, तीन युवकों की मौत
26-Oct-2023 2:29 PM
एसईसीएल कर्मियों से भरी बस और बाइक में भिड़ंत, तीन युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 26 अक्टूबर।
अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगरा जंगल में मंगलवार की रात एसईसीएल कर्मचारियों से भरी तेज रफ्तार बस और बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ देर बाद तीसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र द्वारा संचालित बस मंगलवार की रात महान-3 खदान से कोल कर्मचारियों को लेकर जरही लौट रही थी। बस रात करीब 10.30 बजे अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर सिवानी खदान से लगे केंदली नाला के पास पहुंची थी। इसी दौरान जरही की ओर से सोनगरा के ग्राम सारसताल आ रहे बाइक सवार 3 युवकों को उसने टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची भटगांव पुलिस तीनों युवकों को भटगांव एसईसीएल अस्पताल लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। 

देर रात होने के कारण मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने युवकों के पास रहे मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त की। मृत 2 युवकों की पहचान सोनगरा से लगे ग्राम सारसताल निवासी परमेश्वर राजवाड़े पिता दूहन 21 वर्ष व प्रेमसाय राजवाड़े पिता रूपसाय राजवाड़े 22 वर्ष के रूप में हुई है।

तीसरे युवक के नाम का पता नहीं चल सका है, लेकिन वह भैंसामुंडा से लगे ग्राम केवरा के जमतीपारा निवासी है। युवकों की मौत से उनके परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पीएम पश्चात बुधवार को उनका शव परिजनों को सौंप दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news