सरगुजा

छत्तीसगढ़ को बचाना है तो कांग्रेस का साथ दें -भूपेश
27-Oct-2023 8:07 PM
छत्तीसगढ़ को बचाना है तो कांग्रेस का साथ दें -भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अक्टूबर।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर में नामांकन दाखिल के पश्चात कला केंद्र मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आप सभी को लाभ मिलेगा।
 
भूपेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो वैसे संभावना नहीं है लेकिन फिर भी बन जाएगी तो खदान भी अडानी का, प्लांट भी और रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट सब बिक जाएगा। भाजपा सरकार पूरा देश को बेचने की तैयारी में है। छतीसगढ़ में जो चावल लोगों को 35 किलो मिल रहा है वह 7 किलो तक हो जाएगा। बिजली बिल आधा हुआ है वह भी योजना बंद हो जाएगी, आत्मानंद स्कूल डीएवी में मर्ज कर देंगे। कॉलेज आईटीआई जो अभी-अभी  खुल रहा है सब बंद हो जाएगा। किसानों को जो लाभ मिल रहा है वह भी बंद हो जाएगा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाना है तो कांग्रेस का साथ दें। वैसे भी भाजपा के घोषणा पत्र में कोई विश्वास नहीं करती। हमारे कांग्रेस सरकार में भरोसा है गारंटी की, यह भरोसे की सरकार है जो कहती है वह करती है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कमीशनखोरी के कई आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

आमसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, बैकुंठपुर प्रत्याशी अंबिका सिंह देव, आदित्ययेश्वर शरण सिंह देव सहित सैकड़ों लोग आमसभा में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news