सरगुजा

नीलगिरी की लकडिय़ां व आरा मशीन जब्त
28-Oct-2023 8:08 PM
नीलगिरी की लकडिय़ां व आरा मशीन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 28 अक्टूबर।
लखनपुर लटोरी में उडऩ दस्ता टीम ने 40 नीलगिरी पेड़ की लकडिय़ां व आरा मशीन जब्त की।

 शुक्रवार को ग्राम पंचायत लटोरी में ग्रामीणों के सूचना पर उडऩदस्ता टीम नायब तहसीलदार उमेश तिवारी ने सरकारी जमीन पर नीलगिरी पेड़ काटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर जांच की। जांच उपरांत लकड़ी मलिक के द्वारा दस्तावेज नहीं दिखा पाया, न ही कटाई का परमिशन। 

पटवारी द्वारा पेड़ की स्थल की जांच की, जिसमें नहर रोड सरकारी जमीन पाया गया। उसके उपरांत नायब  तहसीलदार उमेश तिवारी के द्वारा लकड़ी काटने की परमिशन न होने कारण आरा मशीन ट्रक, 40 नीलगिरी (यूकेलिप्टस) की कटी हुई लकड़ी जब्त की। 
नायब तहसीलदार उमेश तिवारी ने सरपंच को सुपुर्द की कोशिश की, लेकिन सरपंच ने स्पष्ट मना कर दिया कि यहां पर खुला जगह में रहने पर चोरी हो जाएगा, इसलिए मैं इसको अपने सुपुर्द नहीं रख सकता, जिसके बाद जब्त कर राजस्व अधिकारी के जिम्मे लकड़ी वहीं पर छोड़ दिया गया था।

नायब तहसीलदार उमेश तिवारी ने इस संबंध में बताया कि यूकेलिप्टस बिना परमिशन के लकड़ी काटने की सूचना मिली,जिस पर मौके पर पहुंच कर जांच कर लकड़ी खड़ी ट्रक आरा मशीन का पंचनामा बनाकर  जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news