सरगुजा

वाहन जांच के दौरान 300 शाल-थैले जब्त
28-Oct-2023 8:13 PM
वाहन जांच के दौरान 300 शाल-थैले जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 अक्टूबर।
लखनपुर लटोरी में जांच के दौरान एफएसटी दल ने संदिग्ध सामग्री के परिवहन को रोका। गाड़ी से 300 शाल-थैले जब्त किये गए।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन संपन्न करने उडऩदस्ता दल द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र-10 अम्बिकापुर के अन्तर्गत ग्राम लटोरी, थाना लखनपुर में एफएसटी दल को मुखबिर से सूचना मिलते ही त्वरित एक्शन लिया गया। 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 05 के दल प्रभारी ने बताया कि लटोरी नाका में वाहनों की जांच के दौरान  वाहन में तीन प्लास्टिक बोरी में थैला एवं उसमें एक-एक शॉल रखा हुआ पाया गया। उक्त थैला एवं शाल के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई।

 उक्त वाहन में रखे तीनों बोरी को वाहन से उतरवाकर बोरी खोलवाकर जांच की गई। उक्त तीनों में 100-100 नग सफेद रंग का थैला, सभी थैला में एक-एक शाल तथा कमल फूल का चिन्ह बना हुआ पाया गया। टीम द्वारा उक्त सामग्री की कीमत लगभग 75 हजार रुपए आंकी गई है।

एफएसटी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त सामग्री को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया एवं थाना लखनपुर को सुपुर्द किया गया। वाहन के दस्तावेज सही पाए जाने के कारण वाहन को छोड़ दिया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news