सरगुजा

केआर टेक्निकल कॉलेज प्रबंधन तैयार, राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए आज आएगी नैक टीम
29-Oct-2023 8:17 PM
केआर टेक्निकल कॉलेज प्रबंधन तैयार, राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए आज आएगी नैक टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 अक्टूबर।
केआर टेक्निकल कॉलेज में आज 30 एवं कल 31 अक्टूबर को नैक पीयर टीम द्वारा मूल्यांकन होना है। 

प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने बताया कि नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन परिषद) का काम देश की उच्च शिक्षण संस्थानों का आंकलन कर उसका मूल्यांकन करना होता है। इसमें नैक टीम यह देखती है कि महाविद्यालय नैक द्वारा तय गुणवत्ता के मानकों पर कितना खरा उतरता है और उसके आधार पर महाविद्यालय को ग्रेड देती है। 

महाविद्यालय के लिए तीन सदस्यीय नेक पीयर टीम के अध्यक्ष (चेयरमैन) प्रोफ़ेसर डॉ.अविनाश तिवारी, कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्यप्रदेश है। पीयर टीम समन्वयक डॉ. शिवकुमार गुप्ता, प्रोफेसर एवं डीन, सीएमटीएचएस, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, टेहरी गढ़वाल, उत्तराखंड और सदस्य डॉ. शिवदास शिरसाथ, प्राचार्य, एमएसपी मंडल यशवंतराव चवण कॉलेज, अम्बेजोगई, बीड, महाराष्ट्र है।

महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन ने बताया कि निरीक्षण से पहले कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज परिसर की सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया है। सभी को बेहरत रैंक मिलने की उम्मीद है। केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर  द्वारा छत्तीसगढ़  शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन किया था। साथ ही नैक मूल्यांकन के लिए नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कॉउंसिल बैंगलोर की अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को अपलोड कर दिया गया था। 

महाविद्यालय में मूल्यांकन के लिए नैक कॉर्डिनेटर मोहम्मद अफरोज अंसारी व आईक्यूएसी प्रभारी प्रज्ञा सिंह राजपूत ने बताया कि नैक द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों को अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट में विगत 05 वर्षों में करिकुलर एक्टिविटी, टीचिंग लर्निंग इवेल्यूवेशन, रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेसन, गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, इंसटीट्यूशनल वेल्यूस एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस के आधार पर 56 अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी देना होता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news