सरगुजा

3 अलग-अलग मामलों में छाता, साड़ी, स्पोर्ट्स शूज जब्त
29-Oct-2023 8:22 PM
3 अलग-अलग मामलों में छाता, साड़ी, स्पोर्ट्स शूज जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 अक्टूबर।
विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वालों कारणों जैसे राशि, सामग्री का वितरण, नशीले पदार्थ का परिवहन और वितरण को रोकने के लिए जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड दल, स्टेटिक सर्विलेंस टीम सहित विभिन्न दल गठित किए गए हैं, जो निर्वाचन अवधि में इन सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं।

इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए बीते दिन शनिवार को ग्राम सीतापुर आदर्श नगर में फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा 384 नग छाता, सहित टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री और एक वाहन जब्त किया गया। 

इस सामग्री में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम अंकित मिला। एफएसटी दल द्वारा जब्त की गई सामग्री का पंचनामा बनाते हुए रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की गई और सामग्री थाना प्रभारी सीतापुर को सुपुर्द किया गया। इसी तरह गत दिवस ही रात 9 बजे के करीब प्राप्त शिकायत पर उक्त फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा एक्शन लेते हुए आदर्शनगर स्थित गोदाम से साड़ी 1640, स्पोर्ट्स शूज 555 और छाता 70 जब्त किया गया। 

जांच के दौरान गोदाम में रखे सामग्री का बिल मौके पर संदेहास्पद पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। एक अन्य शिकायत में ग्राम राधापुर, बेरियर पारा में स्थित गोदाम से धोती और खाना बनाने का सेट जब्त किया गया। जब्त किए गए सामग्री को थाना प्रभारी सीतापुर की सुपुर्दगी में दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news