रायपुर

बढ़ती हत्या, चोरियों से पुलिस सकते में, रात बैठक ली एसएसपी ने
22-Nov-2023 3:55 PM
बढ़ती हत्या, चोरियों से पुलिस सकते  में, रात बैठक ली एसएसपी ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवंबर।
सैकड़ों अफसर हजारों कांस्टेबलरी की 24 घंटे की गश्त को चुनौती देकर  श्रृंखलाबध्द चोरियां और हत्या की बढ़ती वारदातों से राजधानी पुलिस सकते में हैं। शांतिपूर्ण तरीके से विस चुनावों की सफलता सेलिब्रेट करने जुटे अफसरों ने पुलिसिंग की ढिलाई को लेकर चिंता नजर आई। एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार शाम सिविल लाईन स्थित सी/4 भवन के सभाकक्ष में एएसपी,सीएसपी,डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। 

बैठक में ठण्ड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बढ़ती चोरी की घटनाओं के  मद्देनजर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त पुख्ता एवं मुस्तैदी पूर्वक करने एवं बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने कहा गया।  

अग्रवाल ने गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने एवं उनकी चेकिंग करते सक्रिय बदमाशों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही थानों में दर्ज चोरी के लंबित प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी करने कहा। 

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग कर अड्डेबाजों, असामाजिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के भी निर्देश देने के साथ ही मारपीट सहित अन्य समस्त प्रकार के लंबित प्रकरणों जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है ऐसे प्रकरणों के आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु कहा गया। साथ ही वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निकाल करते हुए प्रकरणों का चालान  न्यायालय के समक्ष पेश करने कहा।

पुलिस पर राजनीति भारी

बताया जा रहा है कि बैठक में यह बात भी सामने आई कि पुलिस की मारपीट को लेकर उन पर राजनीतिक दबाव की वजह से पिटाई नहीं कर पा रही है। पिछले दिनों सिविल लाइन और आजाद चौक इलाके में कुछ बदमाश युवकों की पिटाई किए जाने पर राजनीतिक फोन का दबाव झेलना पड़ा था। आजाद चौक में तो एक आईपीएस ने पकडक़र बदमाशों को मारा था। बैठक में यह भी कहा गया रात 12 बजे के बाद शहर में 98 प्रतिशत गुंडे बदमाश घूमने निकलते हैं, और मौका पाते ही वारदात कर जाते हैं। इस पर एसपी ने कहा कि मारने की परमिशन है किसने रोका है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news