रायपुर

पहला नतीजा रायपुर उत्तर का, और आखिरी ग्रामीण का आएगा, 22 राउंड में होगी गिनती
23-Nov-2023 3:58 PM
पहला नतीजा रायपुर उत्तर का, और आखिरी  ग्रामीण का आएगा, 22 राउंड में होगी गिनती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 नवंबर।
तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना में सबसे पहला नतीजा रायपुर उत्तर का आने के संकेत हैं। जहां गणना चक्र अधिक होने के बावजूद मतदान कम होने के कारण नतीजा पहले आ सकते हैं।

डीआरओ, कलेक्टर डॉ .भूरे ने बुधवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना की प्रक्रियागत तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 
रायपुर जिले की सभी  सात विस क्षेत्रों की गणना  सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। जो सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की होगी और उसके बाद ईवीएम के मतों की। कलेक्टर ने सभी सीटों की गणना और नतीजों की घोषणा का सारा काम शाम 4 बजे तक पूरा करने का टाइम टारगेट तय किया है।

सात में से रायपुर ग्रामीण की गणना सर्वाधिक 22 राउंड में होगी। और सबसे कम रायपुर उत्तर में 15 ,  अभनपुर 17, धरसींवा-आरंग 18-18 और रायपुर-पश्चिम में 19-19 राउंड की गणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

17 नवंबर को हुए मतदान के मुताबिक रायपुर उत्तर में 55.59त्न सबसे कम मतदान हुआ है। अधिक राउंड और कम मतदान को देखते हुए नतीजे पहले आने की संभावना है। गणना को देखते हुए प्रत्याशी, और पार्टियां अपने कॉउंटिंग एजेंट को प्रशिक्षित कर रही हैं। उन्हें आपत्ति दर्ज कराने के मुद्दे बताए जा रहे हैं। साथ ही गणनक की ऊंगलियों पर विशेष नजर रखने कहा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news