रायपुर

यूजीसी नेट 23 दिसंबर से, समय सारिणी जारी
23-Nov-2023 4:01 PM
यूजीसी नेट 23 दिसंबर से, समय सारिणी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 नवंबर। 
यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की विषयवार समय सारिणी जारी हो गई है। इसका  लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब यूजीसी ने नेट परीक्षा  का शेड्यूल जारी कर दिया है।

यूजीसी नेट  परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अब सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल इस लेख के माध्यम से देख सकतें हैं। परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

आपको याद दिला दें कि यूजीसी नेट सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर  को शुरू हुआ था। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 31 अक्टूबर तक का समय मिला था। यूजीसी नेट -23 दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए  पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।

बता दें कि यूजीसी-नेट हर साल दो बार परीक्षा का आयोजन करता है। इसका पहला सेशन जून में जारी होता है और दूसरा दिसंबर  में आयोजित करता है। यूजीसी-नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करता है।

बता दें साल 2023 में यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी। इसके पहले चरण की परीक्षाएं 13 से 17 जून में आयोजित की गई थी और दूसरे चरण की परीक्षाएं 19 से 22 जून 2023 तक आयोजित थीं। यूजीसी नेट जून 2023 की अनंतिम उत्तर कुंजी 6 जुलाई को जारी की गई थी।

सी-टैट के आवेदन 27 तक 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने 24 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टैट) के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का एक और मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीटीईटी जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट  ctet.nic.in  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीटीईटी ऑनलाइन अप्लाई की लास्ट डेट बढऩे की जानकारी दी गई है। ‘Apply for CTET-Jan 2024 (last date e&tended upto 27/11/2023) फ्लैश हो रहा है।यानी जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, वे अब 27 नवंबर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news