रायपुर

बोलेरो की ठोकर से 2 छात्र घायल
23-Nov-2023 7:28 PM
बोलेरो की ठोकर से 2 छात्र घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 23 नवंबर। नेशनल हाईवे मार्ग रायपुर से धमतरी बस्ती पहुंच मार्ग के चौराहे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। कल दोपहर इसी चौराहे पर आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम के दो छात्र बोलेरो की ठोकर से घायल हो गए।

इस चौराहे पर न ही कैमरा लगा हुआ है और न ही कोई ट्रैफिक पुलिस रहती है, भारी अव्यवस्था बनी रहती है। ज्ञात हो कि इसी चौराहे से पार होकर अभनपुर बस्ती मुख्य मार्ग एवं पुलिस थाना तथा कन्या शाला, बजरंगदास हाई स्कूल, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भी है। प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी इसी रास्ते से आना और जाना करते हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं।

 22 नवंबर की दोपहर 3 बजे इसी चौराहे पर बोलेरो की टक्कर में आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम के दो छात्रों का पैर फैक्चर हो गया है, उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

आत्मानंद स्कूल के समय को पूर्ववत रखने की मांग

ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुबह पाली में लग रहा था, उसे अभी एक दिन में ही अचानक दोपहर 12 से 5 बजे विद्यालय लगाने का अचानक आदेश जारी किया है। बीच सत्र में एकाएक बदलाव से विद्यार्थी व पालक सभी परेशान हैं।

दो माह में परीक्षाएं भी होगी और शाम को घर जाते वक्त छात्राओं को काफी परेशानी बढ़ रही हैं। छात्राएं भी दूरदराज गांव से आती हैं, जो कि ठंड के समय में परेशानी होगी।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के समय को पूर्ववत सुबह रखने की मांग विद्यार्थियों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्राचार्य से की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news