रायपुर

मसीही अधिवेशन में महिला उत्थान पर चर्चा
23-Nov-2023 7:30 PM
मसीही अधिवेशन में महिला उत्थान पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवंबर। मसीही महिला सभा का नेशनल सिनाडिकल अधिवेशन कोलकाता में हुआ। इसमें देशभर की महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ डायसिस की महिलाएं भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉडरेटर बी. के. नायक थे। सिनड के एक्टिंग जनरल सेक्रेटरी सुब्रतो गोराई, बिशप ऑफ़ कोलकाता डायसिस परितोष कैनिंग और बिशप ऑफ़ बैरकपुर  डायसिस वशशेष अतिथि थे। इस सभा डीडब्लूएफसीएस की प्रीस्ट डेलिगेट के रूप में पादरी अनुजा छत्तर, डेलिगेट सुधा सिंह, डेलिगेट मंजुला लिविंगस्टन,डॉ अल्का सुना एसडब्लूएफसीएस कन्वीनर एवं  सेक्रेटरी बाय द वर्चुअल ऑफ द पोस्ट अर्पणा कौशिक भी शामिल हुईं। इस सभा में देशभर की 22 राज्यों की  डायोसिसों की प्रतिनिधि महिलाओं ने समाज के उत्थान के लिए मंथन किया। मुख्य पद बाइबल से एस्तर 4:13-14 था। सी एन आई में महिला लीडर्स में शिष्यता की महत्ता क्या है इस विषय पर संदेश दिया गया। इस अवसर पर कैलेंडर का विमोचन किया गया जो कि डॉ अलका सुना कन्वीनर सिनाडिकल महिला सभा द्वारा तैयार किया गया था। इसकी ख़ास बात कि महिला मिशनरी जो भारत में अन्य देशों से आकर सेवाएं दीं उनके कार्यों का उल्लेख कर बायोपिक प्रिंट कराया गया। एसडब्लूएफसीएस की ओर से अंजना भगत का  उनके सेवा कार्यों, सहयोग व योगदान के लिए शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।  माता दिवस पर ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में नलिनी दीप्ति लूका को सांत्वना पुरस्कार एवं माता दिवस पर लेख प्रतियोगिता में अर्पणा कौशिक को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर बेस्ट परफ़ॉर्मर का स्थान अर्पणा कौशिक को एवं फऩ गेम में शहर बताओ प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान अर्पणा कौशिक को प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक संध्या में बहुत ही सराहनीय स्किट तैयार की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news