सूरजपुर

सत्य साँई बाबा के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम
24-Nov-2023 8:41 PM
सत्य साँई बाबा के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 24 नवंबर। सत्य साँई बाबा के जन्मोत्सव पर अन्ठानबे अवतरण दिवस साँई धाम बिश्रामपुर में धूमधाम से मनाया गया।

संगठन के द्वारा बाबा के जन्मोत्सव को साँई सप्ताह के रूप में मनाया गया, इस निमित्त 17 से 23 नवंबर तक साई धाम में  विविध कार्यक्रम संपन्न हुए, 17 नवंबर से प्रतिदिन नगर संकीर्तन(प्रभात फेरी)एवं शाम को साँई भक्तों के यहां विशेष भजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नारायण सेवा के अंतर्गत गरीबों को भोजन कराया गया।

22 नवंबर को रक्तदान महादान, रक्तदान जीवन दान, कार्यक्रम के निमित्त 18 साँई भक्तों ने सूरजपुर जिला चिकित्सालय जाकर रक्तदान किया। 23 नवंबर को बाबा के जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर साँई धाम से प्रात: 5 बजे नगर संकीर्तन(प्रभात फेरी) साँई भक्तों के द्वारा निकाली गई, शाम को संध्या भजन पश्चात दया, अहिंसा एवं शांति ग्रुप के बाल-विकास बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी गई।

बाबा जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रांतीय सेवा प्रमुख विजय मिश्रा ने कहा कि संगठन के बहुत सारे सेवा प्रकल्प चलते हैं जिसमें आप शामिल होकर राष्ट्र नवनिर्माण हेतु धुरी बन सकते हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजयन पानीकर ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रांतीय सेवा प्रमुख विजय मिश्रा के द्वारा बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।

जन्मोत्सव पर बच्चों के द्वारा केक काटकर खुशियां मनाई गई। महामंगल आरती एवं भोग प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सेवा प्रभारी महेंद्र लान्डेय तथा मीडिया प्रमुख महेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साँई भक्तों का कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी साँई भक्तों का विशिष्ट योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news