बिलासपुर

दुर्घटना में घायलों को मदद करने वाले नेक इंसानों का सम्मान, 7 मददगारों में तीन महिलाएं
13-Dec-2023 2:07 PM
दुर्घटना में घायलों को मदद करने वाले नेक इंसानों का सम्मान, 7 मददगारों में तीन महिलाएं

एसपी ने कहा आपकी संवेदना से दूसरों को मिल रही प्रेरणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर 13 दिसंबर।
सडक़ दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की मदद कर उनका जीवन बचाने में योगदान देने वाले 7 गुड सेमीरिटर्न को पुलिस ने सम्मानित किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में देश में हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। इन घटनाओं में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल जाए तो मरने वालों की संख्या मैं काफी कमी आ सकती है। इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने सडक़ दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमीरिटर्न अर्थात् ‘नेक इंसान’ की संज्ञा देते हुए, इन्हें प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने का आदेश जारी किया है।

इस क्रम में जिले के 7 मदद करने वालों को पुलिस अधीक्षक सिंह ने अपने कार्यालय में एक कार्यक्रम रख सम्मानित और पुरस्कृत किया। इनमें सीपत के दीपक पांडे हैं, जिन्होंने होली के दिन दो पहिया वाहन से गिरने पर एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से अस्पताल दाखिल कराया। आरती कश्यप ने ट्रक की चपेट में आने से घायल शिक्षिका को पहले सिम्स और फिर पुल अस्पताल दाखिल कराया। चकरभाटा बस्ती के पास घायल मोटरसाइकिल चालक को ईश्वर यादव ने 112 बुलाकर अस्पताल भिजवाया। सडक़ दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग को अपनी कर में लेकर अस्पताल ले जाने वाली पायल लाथ को भी सम्मानित किया गया। ग्राम रलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार को शैल सिदार ने अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसी प्रकार चकरभाठा में मयंक त्रिवेदी ने घायल मोटरसाइकिल सवार को 112 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। यह सभी सम्मानित और पुरस्कृत किए गए।
कार्यक्रम में यातायात बिलासपुर के डीएसपी संजय साहू, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे,आरक्षक रोशन तथा भुवनेश्वर मरावी भी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news