जान्जगीर-चाम्पा

सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प 23 को
18-Dec-2023 2:33 PM
सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प 23 को

200 से अधिक डॉक्टर करेंगे विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर, 18 दिसंबर। सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान एवं कैलिपर मापन शिविर का आयोजन प्रात: नौ बजे से सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण, गौरव ग्राम सिवनी में किया गया है जिसमें दिल्ली, रायपुर और अन्य महानगरों के कैंसर सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ एवं अन्य वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा कैंसर रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, किडनी रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों का चिकित्सकीय परीक्षण, प्राथमिक उपचार एवं उचित सलाह के साथ समुचित दवाओं का वितरण सहित नियमित उपचार हेतु परामर्श देगें।

 सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मैडिकल कैम्प व कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है।

इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर दिल्ली एम्स एवं अमृता अस्पताल रायपुर के कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण खुर्से, डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ करूणा श्री केंसर अस्पताल के डॉ. नीलम लदेर एवं डॉ. प्रशान्त कसेर, डॉ. भूपेंद्र कुमार पटेल रोगियों का परीक्षण कर उपचार करेंगे।स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. चंद्रकला गढ़ेवाल, डॉ. संध्या गढ़ेवाल, डॉ. पुष्पा खरसन, डॉ. मीनू खुर्से, डॉ. ज्योति प्रभाकर के साथ जीवांश अस्पताल कटघोरा के डॉ. सिलेश्वरी कंवर बनर्जी स्त्री एवं प्रसूति रोगों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे। सामान्य बिमारियों के लिए जनरल फिजिशियन डॉ. प्रहलाद गढ़ेवाल, डॉ. अनिल जगत, डॉ. संजय खरसन, एम्स रायपुर के डॉ. अनिल लटियार, डॉ.आलोक मंगलम, डॉ. अनिल बनर्जी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. हेमशिखा ताम्ब्रे, डॉ. शहबाज खाण्डा चिकित्सा शिविर में उपलब्ध रहेंगे। प्लास्टिक सर्जन के तौर पर डॉ. गुलाब प्रधान, डॉ. गजेंद्र वैष्णव एवं डॉ. मनोज जोगी परामर्श देंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. राजेश वस्त्रकार व डॉ. प्रफुल्ल चौहान अस्थि से संबंधित बिमारियों का उपचार करेंगे।

 

चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजमोहन जागृति एवं किलकारी अस्पताल जांजगीर के डॉ. हरीश पटेल शिशुओं से संबंधित रोगों का उपचार करेंगे। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के तौर में डॉ. सरोज कच्छप, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कुशल गढ़ेवाल (भोपाल) सिम्स बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. यू. के. मरकाम, डॉ. आकाश सिंह राणा एवं डॉ. रेशम सिंह रत्नाकर संबंधित रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह शिविर में पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी राठौर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में मोहित नेत्रालय जांजगीर के डॉ.मनोज राठौर नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार करेंगे। मेडिकल मेगा कैंप में सामान्य रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रमेश सरवन, डॉ. गिरिवर झलरिया, डॉ. विनोद सूर्यवंशी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. सुमन गोयल, डॉ. वैशाली चौरसिया, डॉ. अरविंद सूर्यवंशी, डॉ. प्राची करियारे, डॉ. आशीष भास्कर, डॉ. गरिमा, डॉ. भूपेंद्र झलरिया एवं डॉ. देवेन्द्र चौरसिया विभिन्न रोगो का उपचार करेंगे। दांत के विभिन्न बिमारियों का उपचार दंत रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. व्ही. के. पैगवार, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, डॉ. सुशील सूर्यवंशी, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. सुनील लटियार, डॉ. हेमलता भास्कर, डॉ.अमित सक्सेना, डॉ. प्रज्ञा सुबेदार, डॉ. मोनिका लटियार एवं डॉ. निशांत सूर्यवंशी दांत से संबंधित बिमारियों का उपचार करेंगे। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. परस शर्मा, डॉ. संजय खरे, डॉ. अजय भारती, डॉ.दर्शना भारती, डॉ. भूपेंद्र मनारे एवं डॉ. आशीष खरसन आयुर्वेद दवाओं द्वारा एवं होम्योपैथी विशेषज्ञों में डॉ.विजय आनंद बघेल, डॉ. रथराम पालेकर, डॉ. अरुण कौशिक, डॉ. सुरभि राजगीर, डॉ. शुभांगी राजगीर, डॉ. संतनदास हंसराज, डॉ. शशि सूर्यवंशी, डॉ. सावित्री होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा विभिन्न रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कार्तिक बघेल एवं डॉ. ऋतुराज सिंह पैथौलाजी विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. मंजूला लदेर एवं डॉ. अश्वनी राठौर एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. पार्थ स्थापक हृदय रोग सहित 200 से अधिक चिकित्सकगण विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे।

     उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठावें एवं गंभीर से गंभीर बीमारियों के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ लेवें। विगत वर्ष के मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों नागरिकों ने विभिन्न विशेषज्ञों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं कृत्रिम अंग व कैलिपर निर्माण शिविर का लाभ उठाया था।

 ज्ञात हो कि इस वर्ष भी सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 23, 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर तक किया गया है जिसमें विगत वर्षों के भांति वृहद कैरियर मार्गदर्शन एवं उन्मुखीकरण शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित स्टाल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा, गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन, युवा सम्मेलन, आदर्श सामूहिक गौरव विवाह के साथ अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news