जान्जगीर-चाम्पा

विकसित भारत संकल्प यात्रा, पुटपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम
18-Dec-2023 4:35 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा, पुटपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम

हितग्राहियों को योजनाओं का मिला लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 18 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का 16 दिसंबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेशव्यापी आयोजन में उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा अंतर्गत ग्राम पुटपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण चंदेल, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य,  जिला पंचायत सीईओ  आर के खूंटे, गुलाबसिंह चंदेल, अमर सुल्तानिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सांसद गुहाराम अजगले ने कहा कि भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ हमारे जिला जांजगीर चांपा के ग्राम पुटपुरा से हो रहा है। आज हमारे राज्य में ही नहीं पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के माध्यम से आम लोगो को शासन की योजनाओं की जानकारी मिलेगी तथा उन्हें लाभ प्राप्त होगा। सांसद श्री गुहाराम अजगले ने उपस्थित सभी नागरिकों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाकर जानकारी दी गयी एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया तथा जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। इसके अलावा शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत 23 हितग्राहियों को कनेक्शन प्रदान किया गया एवं डिजिटल इंडिया भू अभिलेख अंतर्गत ग्राम पुटपुरा के समस्त राजस्व रिकार्ड को ऑनलाइन किया गया है, जिससे आमजन नक्शा खसरा को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को खसरा बी-1, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलई में, बलौदा के ग्राम पंचायत चारपारा में, बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत हथनेवरा में और पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुलमुला में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news