रायगढ़

उप सरपंच व बालू सप्लायर की पड़ोसी के छत पर मिली लाश
23-Dec-2023 3:23 PM
उप सरपंच व बालू सप्लायर की पड़ोसी के छत पर मिली लाश

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 दिसंबर। कोतरारोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम औराभांठा में शुक्रवार की सुबह पूर्व उप सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम औराभांठा में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8 गांव के पूर्व उप सरपंच चंद्रशेखर पटेल उम्र करीब 45 साल की पड़ोस के घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। घटना के सूचना के बाद कोतरा रोड पुलिस टीम के अलावा डीएसपी नीकिता तिवारी, एसडीओपी दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजवाते हुए परिजनों के अलावा गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक का गांव के ही किसी महिला से पिछले लंबे समय से अवैध संबंध था, शायद इसी वजह से अज्ञात शख्स ने चंद्रशेखर पटेल की हत्या की है। वहीं यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से पूर्व सरपंच की मौत हुई होगी। मृतक के परिजनों के अनुसार तीन से चार लोगों ने मिलकर चंद्रशेखर की हत्या करने की आशंका जताई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के चेहरे पर खरोंच के निशान भी मिले हैं।

इस संबंध में डीएसपी निकिता तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे हमें सूचना मिली कि कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गांव औराभांठा में चंद्रशेखर पटेल की लाश उसके पड़ोस के घर के छत में मिली है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फारेसिंक एक्सपर्ट के अलावा डॉग स्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

कहीं पड़ोसी के घर से तो नही जुड़े हैं घटना के तार

गांव के लोगों ने बताया की चंद्र शेखर का पड़ोसी के घर पर काफी आना जाना था। पुलिस डाग भी लाश को सूंघने के बाद इसी घर में नीचे से लेकर ऊपर तक चक्कर लगाता रहा। ऐसे में शेखर की मौत के तार पड़ोसी के घर से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से पहले मामले की सच्चाई जानने के लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

 जांच पूरी होने के बाद ही सारा मामला स्पष्ट हो सकेगा। बहरहाल पुलिस की जांच अभी जारी है, जिसमें जल्द कोई खुलासा होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news