रायगढ़

कस्टम मिलिंग का चावल परिवहन कर रहे ट्रक चालक के साथ मारपीट, एफआईआर
23-Dec-2023 8:09 PM
कस्टम मिलिंग का चावल परिवहन कर रहे ट्रक चालक के साथ मारपीट, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर।
कस्टम मिलिंग में लगी गाड़ी के ड्राइवर के साथ किरोड़ीमल नगर गोदाम में हुई मारपीट की घटना सामने आते ही कोतरा रोड पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 506 व 323 के तहत एफआईआर दर्ज ली है। 

मामले को लेकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। कोई भी यदि लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था बिगाड़ता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

इस विषय में जानकारी देते हुए खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-24 की कस्टम मिलिंग का कार्य प्रगति पर है। हर वर्ष की भांति खाद्य विभाग द्वारा मिलर्स की शुरूआत में ही बैठक कर धान उठाव एवं चावल जमा हेतु अधिक से अधिक वाहन की व्यवस्था करने को कहा गया था। जिसके लिये मिलर्स ने मासिक भाड़े में गाडियां ली एवं कार्य को सुचारू रूप से किया जा रहा था। किन्तु विगत 3-4 दिनों से ट्रक मालिक संघ द्वारा मिलर्स पर उनकी ही गाडियों में चावल परिवहन हेतु दबाव बनाया जा रहा था। जिसके लिए खाद्य विभाग द्वारा एक समन्वय बैठक मिलर्स एवं ट्रक मालिक संघ के बीच आयोजित हुई। जिसमें विभाग द्वारा 31 दिसंबर तक चावल जमा में पचास प्रतिशत गाडिय़ा यूनियन की लगाया जाने और एफसीआई के चावल जमा प्रारंभ होने पर 100 से ऊपर गाडिय़ा ली जायेंगी पर सहमति बनी थी, जिससे मिलर्स और ट्रक यूनियन के पदाधिकारी सहमत थे, लेकिन शाम को किरोड़ीमल नगर गोदाम में मिलर्स की गाडिय़ों के ड्रायवरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news