रायगढ़

हत्या के फरार आरोपी ने न्यायालय में किया समर्पण
24-Dec-2023 2:57 PM
हत्या के फरार आरोपी ने न्यायालय में किया समर्पण

साथियों संग गांव के युवक को मारपीट कर पिलाया था कीटनाशक

तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार  हो चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 दिसंबर। अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से मारपीट करते हुए उसे कीटनाशक पिलाकर हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे एक आरोपी ने पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आखिरकार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

लैलंूगा थाना क्षेत्र में घटित इस मामले में पुलिस ने घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा धरमजयगढ़ अनुविभाग के थानों में धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत पेश डायरी किये गये अपराधों में फरार आरोपियों की नये सिरे से पतासाजी कराया गया, जिसमें थाना लैलूंगा के हत्या एवं एट्रोसिटी एक्ट के मामले का फरार आरोपी देव प्रसाद राठिया निवासी गुनू लैलूंगा के लुक छिप कर गांव में आने-जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

आरोपी देव प्रसाद राठिया पिछले साल अक्टूबर में अपने 3 दोस्त जलंधर यादव, राम राठिया और गोपाल यादव के साथ मिलकर गांव के युवक शेखर सिदार (उम्र 26 साल) को मारपीट के बाद शेखर के घर जाकर उसे सिरप के बहाने जहर (कीटनाशक) पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले का देव प्रसाद राठिया मुख्य आरोपी था।

 लैलूंगा पुलिस द्वारा मामले में चार आरोपियों पर हत्या का अपराध कायम कर तत्काल बाद आरोपी जलंधर यादव, राम राठिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

विदित हो कि आरोपी गोपाल यादव जो दियागढ़ गोलीकांड का भी आरोपी रहा है, जिसे दोनों ही मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। इस अपराध के विवेचना में आरोपियों पर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं विस्तारित कर गिरफ्तार 3 आरोपी तथा फरार आरोपी देव राठिया के विरूद्ध धारा 173(8) के तहत चालान पेश किया गया था। 

आरोपी देव प्रसाद राठिया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार आरोपी के सकुनत पर दबिश दिया जा रहा था, पुलिस के बढ़ते दबाव में आरोपी देव प्रसाद राठिया द्वारा कल माननीय न्यायालय में आत्म सर्मपण के लिये उपस्थित हुआ जिसमें एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर आरोपी गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news