गरियाबंद

शिक्षकीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने विनोबा ऐप
25-Dec-2023 3:56 PM
शिक्षकीय गतिविधियों को  प्रोत्साहित करने विनोबा ऐप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 दिसंबर।
शिक्षकीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने विनोबा ऐप का निर्माण किया गया है। नगर के हरिहर स्कूल की प्राचार्या संध्या शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा आन लाईन विनोबा ऐप के माध्यम से विद्यालय व कक्षा कक्ष के शैक्षणिक गतिविधियों से शिक्षकों की उत्कृष्टता की पहचान सहज रूप से हो रही है। इससे स्कूलों की क्रियाशीलता के स्तर में भी वृद्धि होगी। टीम विनोबा ऐप के जिला प्रभारी हेमंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि अच्छे शिक्षकों के समस्त शिक्षकीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टीम विनोबा ऐप का निर्माण किया गया है। जिसमें शाला संबंधी समस्त कार्यक्रम जैसे पठन-पाठन खेल-क्रीड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव आदि सभी प्रकार की गतिविधियों को ऑनलाइन के माध्यम से विनोबा ऐप में शिक्षक अपलोड करते हैं। 

इन गतिविधियों को शिक्षक ऐप के माध्यम से एक दूसरे को शेयर करते हैं इससे शिक्षकों को एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है। टीम विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षकों के अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वार्षिक और मासिक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुरस्कार का वितरण किया जाता है। 

इसी तारतम्य में पिछले माह का पुरस्कार वितरण टीम विनोबा ऐप के हेमंत साहू एवं संध्या शर्मा प्राचार्य, गोपाल यादव प्रधान पाठक एवं विनोद साहनी समन्वयक द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिहर में किया गया। 

प्रीति साहू सहायक शिक्षक खोली पारा, अरुणा नारंग सहायक शिक्षक सोमवारी बाजार, युगेंद्र खेलारे प्रधान पाठक सोमवारी बाजार, ईश्वर साहू एवं त्रिपदा बांसवार सहायक शिक्षक दीनदयाल नवापारा, संध्या शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। सभी शिक्षकों को हरिहर नवापारा संकुल की ओर से बधाइयां दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news