सूरजपुर

सुशासन दिवस के रूप में मनी वाजपेयी जयंती
25-Dec-2023 8:19 PM
सुशासन दिवस के रूप में मनी वाजपेयी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 दिसंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल चौक भैयाथान में भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा उनके जयंती को सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कविताओं को दोहराया गया। 

मण्डल महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ से सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अटलजी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया व श्रमदान कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

इस दौरान राजीव प्रताप सिंह, शान्तनु गोयल, कुमरेश दुबे, लक्ष्मी केवर्ट, अजय केवर्ट, आकाश तिवारी, अमित, अभिषेक गुप्ता, आयुष गोयल, नवीन अग्रवाल, पवन गुप्ता, कृष्णचंद जायसवाल व करारोपण अधिकारी हनुमान प्रसाद दुबे, लखन देवांगन, देवी प्रसाद, ठाकुर प्रसाद, सरताज खान, सचिव आनन्द सिंह, राजेन्द्र सोनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं दर्रीपारा में लालचन्द शर्मा, शीतल गुप्ता, कृष्ण दत्त तिवारी, पारश नाथ सिंह, अभय गुप्ता, मंगल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news