सूरजपुर

ठंड आते ही कोयला तस्कर सक्रिय, मजदूरों की जान जोखिम में डाल रहे
25-Dec-2023 8:24 PM
ठंड आते ही कोयला तस्कर सक्रिय, मजदूरों की जान जोखिम में डाल रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 25 दिसंंबर। लखनपुर थाना अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा, खालकछार, नागमडा में बरसात व धान की सीजन खत्म होते ही कोयला तस्करों के द्वारा कोयला की अवैध गड्ढे की उत्खनन जेसीबी एवं मजदूरों के माध्यम से किया जा रहा है।

लखनपुर कोयलांचल क्षेत्र में गुमगरा,चिलबिल,अमेरा परसोडी कला में ठंडी के मौसम आते ही कोयला तस्करों अवैध कोयला उत्खनन सक्रिय हो गए।

गौरतलब है कि कोयला उत्खनन क्षेत्र में लगभग 20 से 25 वर्ष से हो रहा है। कोयला तस्करों के द्वारा चंद  पैसों का लालच देकर मजदूरो से जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से कोयला उत्खनन कराए जाते हैं। रात होते ही ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य साधनों से चिमनी व गमला ईंटा भ_ा में डंप कर सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा लखनपुर, सूरजपुर ,अंबिकापुर, जयनगर अन्य राज्यों में अवैध कोयला तस्करी कर खपत की जाती है।

हर वर्ष शासन को लाखों रुपए के राजस्व की नुकसान किया जाता है। पूर्व में खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन के द्वारा इन अवैध गड्ढे को जेसीबी से मिट्टी भरा गया था। कार्रवाई करने के बावजूद भी कोयला तस्करी पूर्ण रूप से कभी बंद नहीं हो सका। कोयला तस्करों पर सख्त कार्रवाई न होने कारण कोयला का अवैध धंधा लखनपुर क्षेत्र में फल फूल रहा है और कोयला तस्कर मालामाल हो रहे  हैं।

हर वर्ष यहां पर कोलांचल क्षेत्र में 40 से 50 गड्ढे  बनाकर कोयला की अवैध उत्खनन कर  बिक्री किया जाता है। भाजपा-कांग्रेस शासन में अवैध उत्खनन को लेकर काफी विरोध धरना प्रदर्शन किया गया था।

सख्त कार्रवाई की जाएगी-थाना प्रभारी

लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी ने इस संबंध पर चर्चा करने पर कहा कि जो भी कोयला का अवैध खनन में शामिल है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और गढ्ढा को पुन: जेसीबी के माध्यम से पाटा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news