गरियाबंद

8934 किसानों को 14.55 करोड़ का भुगतान
26-Dec-2023 7:56 PM
8934 किसानों को 14.55 करोड़ का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 दिसंबर। सुशासन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के कृषि मंडी परिसर  में बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के 8934 किसानों को 14 करोड़ 55 लाख रुपए की बोनस राशि का भुगतान तथा 25 से अधिक किसानों को मौके पर ही बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही वचुअली के माध्यम से  किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश को भी सुना।

बोनस वितरण कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा। वे कुशल राजनीतिज्ञ के साथ ही अच्छे कवि और ओजस्वी वक्ता थे। अटल जी ने हमेशा गरीबों और किसानों की चिंता की। उनका ध्येय था की शासन जनता के लिए कल्याणकारी हो। आज हमें गर्व है की उनके पद चिन्हों में चलकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही। आज मोदी की गारंटी भी पूरी होने जा रही। सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन व किसानों के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता व एसडीएम, तहसीलदार, सहकारिता अधिकारी, समिति प्रबन्धक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news