रायपुर

एसआई भर्ती की सूची जारी करने की मांग, कलेक्टोरेट तिराहे पर प्रदर्शन
28-Dec-2023 3:22 PM
एसआई भर्ती की सूची जारी करने की  मांग, कलेक्टोरेट तिराहे पर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर।
बुधवार शाम  एसआई भर्ती को लेकर कई प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के  नगर घडी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि  2018 में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें लगभग 1378 अभ्यर्थी साक्षात्कार तक पहुंचे हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के सभी चरण का पालन करते 2021 में इसे पूरा  कर लिया गया है। लेकिन अंतिम चयन सूची जारी नहीं की गई है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया  है कि भूपेश बघेल की सरकार ने परीक्षा में विसंगति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भर्ती के रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।  अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार की पोल खुल गई और कांग्रेसियों के भ्रष्ट्राचार का खामियाज़ा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

नौकरी के भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे

इधर भाजपा के युवा नेता उज्ज्वल दीपक ने एक्स पोस्ट में कहा कि पीएससी और अन्य भर्ती परीक्षाओं में पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार और भर्राशाही से छत्तीसगढ़ के युवाओं में ज़बरदस्त ग़ुस्सा है ।नौकरियाँ बेची गई हैं । युवाओं के साथ धोखा हुआ है । एसआी भर्ती में भी सरकार सबके पक्ष सुन रही है । देर हो चुकी है भर्ती में । मामला अदालत में भी है । भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इसकी जाँच करवाने की गारंटी दी है । मोदी की गारंटी । भरोसा दिलाते हैं कि आपके प्रतिनिधि के रूप में हम इसका फॉलो-अप नियमित रूप से कर रहे।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री  ओपी चौधरी ख़ुद इसमें गंभीरता से भिड़े हुए हैं। गौरीशंकर श्रीवास अभ्यर्थियों से लगातार मुलाक़ात भी कर रहे हैं । न्याय ज़रूर होगा। प्रक्रिया में समय लग रहा है। व्यवस्था दुरुस्त करने में समय लगना लाज़मी है। युवाओं का क़ीमती वक़्त पहले ही बर्बाद हो चुका है। पर भरोसा रखिए की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  आपके साथ हैं। कांग्रेस सरकार ने बहुत रायता फैलाया है। साफ़ करेंगे। मिलकऱ करेंगे। भाजपा सरकार इस मामले में बहुत गंभीर है। वादा पूरा होगा। भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नही। अग्रिम ज़मानत की तैयारी कर लें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news