रायपुर

विभाग पर घोटाले का आरोप, आगजनी इत्तेफाक या कुछ और...
29-Dec-2023 4:00 PM
विभाग पर घोटाले का आरोप, आगजनी इत्तेफाक या कुछ और...

रायपुर, 29 दिसंबर। जिस विभाग पर 64 सौ करोड़ के जेजेएम घोटाले का आरोप है उसके मंत्री के सरकारी बंगले में आगजनी की ये तस्वीरें सौ करोड़ के टेंडर को लेकर विधानसभा की बैठकों में जमकर बवाल भी हो चुका है। पूर्व सीएम ने स्वयं हजारों करोड़ के टेंडर रद्द कर दिए थे। इस आगजनी में बंगले का ऑफिस रूम जला। आग की लपट इतनी ऊंची थी कि रूम का सीलिंग तक जला।  4 से 5 आलमारी, टेबल आदि में रखे सारी फाइलें दस्तावेज सबकुछ खाक। केवल फाइलों के कवर ही दिख रहे। भीतर के सभी पन्ने जले। सीसीटीवी कैमरे जले, रिकॉर्ड करने वाला एचडीआर का पता नहीं। आगजनी के समय पूर्व मंत्री रूद्रगुरु स्वयं बंगले में मौजूद थे। वे अपने सामने खड़े होकर बंगला खाली करा रहे थे। गंज पुलिस टीआई ने बताया आग दोपहर ढाई बजे लगी, जो शॉर्टसर्किट से। पुलिस को बताया गया कि सभी दस्तावेज जहां भेजना था भेज दिया गया। इस जवाब पर अफसर का मानना है कि दस्तावेजों को नुकसान नहीं हुआ है। उधर विभाग के विभाग के आला अफसरों ने मौके का मुआयना नहीं किया। ऐसे में कौन से दस्तावेज जले खुलासा नहीं हो पाया। हार के बाद ऐसी ही एक आगजनी में 2018 में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बंगले से निकले दस्तावेज खाक हुए थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news