रायपुर

4 दिवसीय छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग शुरू
29-Dec-2023 5:00 PM
4 दिवसीय छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग शुरू

खिलाड़ी भावना से समाज होगी मजबूत एवं संगठित - देवजी पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा 28 दिसम्बर से 31 जनवरी तक वैरिसा स्टेडियम डब्ल्यू आरएस कालोनी रायपुर में शुरू हो गया है। 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के गुजराती युवाओं के क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिलेंगे। छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का आगाज महिला मंडल के मातृशक्तियों के दो टीम के साथ हुआ. विनर टीम को 31000 रूपये एवं रनर अप टीम को 21000 रूपये व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के मुख्य प्रायोजक एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ है।

देवजी पटेल प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन एवं पूर्व विधायक ने कहा कि यह केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं है यह समाज को सामूहिक कार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। 

प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज एवं कोषाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग समाज के सभी खिलाडियों को उत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

नितिन ढोलकिया अध्यक्ष श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर ने भी शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर पर गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, सचिव मनोज पारेख, आयोजन संचालक भावेश गोरसीया, सह संचालक हितेश लोटिया, योगेश राजकोटिया, दीपेश धाबसीया, केतन राजकोटिया, विपुल संगाणी, मनीष भूपलाणी, भरत पारेख, जयंती पटेल , विजय सेठ, मनोज खडीया, कल्पेश धोडक़ीया, युवा मंडल अध्यक्ष जतिन पारेख, सचिव प्रतीक बाबरिया, महिला मंडल अध्यक्ष मोना बेन बाबरिया, सचिव रूपा बेन वैध सहित श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर के पदाधिकारी मौजूद थे। आज के शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन समाज के उपाध्यक्ष हितेश लोटिया ने किया।सदस्य, धमतरी , दुर्ग , भिलाई , रायपुर , बिलासपुर गुजराती समाजजन , गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे।

ये टीम शामिल हैं 
कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, सौराष्ट्र दशा श्रीमल वाणिक मंडल,लोहना युवा मंडल समाज, दशा सोराठिया समाज रायपुर, दुर्ग डायनामाईट, रू दर्जी समाज, ओसवाल कुटची जैन समाज, मछु काठिया साय सुतर समिति, कृषक 11, मरु कंसारा सोनी समाज, सौराष्ट्र कड़वा पाटीदार समाज,गुर्जर क्षत्रिय समाज, गुजराती ब्राम्हण समाज, गुजराती समाज रायपुर।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news