रायपुर

डोमिनोज की फ्रेंचायजी दिलाने 25 लाख की ठगी, बिहार के दो गिरफ्तार, साथी फरार
30-Dec-2023 4:45 PM
डोमिनोज की फ्रेंचायजी दिलाने 25 लाख की ठगी, बिहार के दो गिरफ्तार, साथी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 दिसंबर।  डोमिनोज का फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने वाले बिहार के 2 आरोपी गिरफ्तार उसके साथी फरार, जिनकी पतासाजी की जा रही है।  देश भर में फें्रचायजी दिलाने सहित अलग - अलग तरीको से लोगों को अपने झांसे में लेकर । राजधानी के एक शख्स से किए थे 25 लाख से अधिक की ठगी।

आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाईल 9 ए.टी.एम. कार्ड, फिंगर प्रिंट स्केनर, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड एवं पासपोर्ट को जब्त किया ।

पुलिस के मुताबिक संतोषी नगर निवासी सुदिप्ता धारा को  9 अक्टूबर को उसके पास मोबाईल 8981136219 से फोन आया था। उसने अपना नाम अभिषेक मण्डल नोएडा का रहने वाला बताया। कहा कि आपने डोमिनोज फें्रचाईजी के लिए अप्लाई किया था, जिस पर सुदिप्ता उसकी बातों आ गई। आरोपी ने डोमिनोज फें्रचाईजी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग बहाने से पैसों की मांग कर अपने बैंक खातों में कुल 25,77,500 रूपए जमा करा लिए। जिसके बाद सुदिप्ता के पास कोई भी मेसेज नहीं आया। इस पर ठगी होने के शक में टिकरापारा थाना जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी क खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  इसी दौरान आरोपी के  बिहार के जिला नालंदा में सूचना मिली । वहां पहुंची टीम ने सिकंदर कुमार एवं सूरज कुमार को पकड़ा ।  कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी सिकंदर कुमार ने पूछताछ में बताया कि गुगल ऑनलाईन प्लेटफार्म में बहुत अधिक ऐसे फर्जी वेबसाईट है। 

वेब डिजाइनर है सिकंदर

सिकंदर ने 12वीं के बाद वेब डिजाईनिंग का कोर्स किया है। वह गिरोह में योजना के मुताबिक किसी बड़ी नेशनल/इंटरनेशनल कंपनी का फर्जी वेब-साईट/वेब पेज था। गुगल के ऐड (विज्ञापन) प्लेटफार्म का उपयोग कर ऑनलाईन अपने शिकार तक पहुंच बनाता इस प्रकार प्रकरण में डोमिनोज के फर्जी वेबसाईट बनाकर फ्रेंचायजी दिलाने का झासा देकर 25,77,500 रूपए ठगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news