धमतरी

मिलर्स के दिए चावल लदे ट्रक को विधायक ने किया अयोध्या रवाना
31-Dec-2023 4:15 PM
मिलर्स के दिए चावल लदे ट्रक को विधायक ने किया अयोध्या रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 31  दिसंबर।
अयोध्या में  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने देश भर से जुटने वाले श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था में योगदान करते हुए कुरूद एवं धमतरी राइस मिल एशोसिएशन द्वारा एक ट्रक चावल की व्यवस्था की गई। जिसे विधायक अजय चन्द्राकर ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।

ज्ञात हो कि 22जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसमें देशभर से जुटने वाले लोगों के लिए भंडारा होगा। जिसके लिए विभिन्न संघ, संगठन अपने अपने हिसाब से सहयोग कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में धमतरी और कुरुद राइस मिल एशोसिएशन के द्वारा 30 टन चावल की व्यवस्था किया गया। चावल भरे ट्रक को कुरुद साँधा चौक से विधायक अजय चन्द्राकर ने ध्वज लहराकर रवाना किया।

इस बारे में एसोसिएशन संरक्षक अनिल चन्द्राकर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति को पुन: स्थापित करने 22 जनवरी को अयोध्या में महायज्ञ हो रहा है। इस एतिहासिक दृश्य को अपने आंखों से देखने पहुंचे लोगों को भगवान श्रीराम के ननिहाल में उपजा चावल खिलाने का सौभाग्य हमें मिल रहा है। 

इस मौके पर कुशल सुखरामनी, राहुल महावर, सुभाष अग्रवाल,विजय केला,सुरेश महावर, सुनील अग्रवाल,अजय शर्मा, भाईजी, हितेंद्र केला,प्रकाश शर्मा,दीपक अग्रवाल, योगेश चन्द्राकर, राहुल, मनोज चन्द्राकर, यशवंत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news