रायपुर

आज रात 16 जगह रोकेगी पुलिस
31-Dec-2023 9:27 PM
आज रात 16 जगह रोकेगी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 दिसंबर। नव वर्ष के जश्न को  लेकर कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी में चप्पे चप्पे पर पुलिस  की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।

जनसंगठनों के प्रमुख होटल, फार्म हाऊस, पार्क, चौक, चौराहों एवं भीड़-भाड़ सहित अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रम सहित अपराधियों एवं अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने 16 अलग - अलग स्थानों आमानाका ओव्हरब्रिज चौक, (अशोका बिरयानी के पास), सरस्वती थाना के सामने, आमापारा चौक, गोल चौक, डीडी नगर, जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, एसआरपी चौक, मरीन ड्राईव तालाब, पुराना बस स्टैण्ड, फाफाडीह चौक, रेल्वे स्टेशन के सामने, भारत माता चौक गुढिय़ारी, भनपुरी तिराहा, बंजारी मंदिर चौक, सिंधानिया चौक उरला एवं बुधवारी बाजार चौक उरला में फिक्स पिकेट्स लगाया गया है। इसके साथ ही 7 अलग - अलग स्थानों फुंडहर चौक, होटल ललित महल के पास, श्रीराम मंदिर के पास व्हीआईपी रोड, विधानसभा टर्निंग के पास, लोधीपारा चौक, कालीबाड़ी चौक एवं तेलीबांधा थाना के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पाईंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाईजर से चेक करने  चेकिंग पाईंट लगाया गया है।

विधानसभा टर्निंग से जीरो प्वाईंट तक, फुण्डहर चौक से एयरपोर्ट टर्निंग तक, सेरीखेडी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर टर्निंग तक तथा नया रायपुर के आउटर के सडक़ पर 04 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी लगायी गयी है, जो शराब पीकर सडक़ में तेज गति से वाहन चलाने वालों, हुल्लड़बाजी करने वालों सहित अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। इसके साथ ही रायपुर जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित पैदल पेट्रोलिंग में पुलिस टीमों को तैनात किया गया है तथा रायपुर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखीं जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news