रायपुर

7-8 तक भूल जाइए ठंड, बारिश का मजा लीजिए
31-Dec-2023 9:30 PM
7-8 तक भूल जाइए ठंड, बारिश का मजा लीजिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 दिसंबर। कैस्पियन सागर से उठा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान में 62 डिग्री पूर्व तथा 28 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। इसका अक्ष मध्य क्षोभ मंडल तक स्थित है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवर्ती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

प्रदेश में पूर्व से अपेक्षाकृत गर्म और नमी युक्त हवा  आ हो रही है।प्रदेश में कल 1 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है ।प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है । प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं।

1 जनवरी से वर्षा का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। कल एक जनवरी को कोरबा, सूरजपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं। दो और तीन को उसी इलाके और सरगुजा से लगे बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। 5 तारीख से यह बढक़र उत्तर रायपुर जिलें में भी बरसेंगे। मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा के अनुसार 7-8 जनवरी तक ठंड कम रहेगी। राजधानी रायपुर में दोपहर बाद बादल घिरे रहे इससे तापमान में कुछ ठंडक रही। इससे पहले रविवार रात प्रदेश के 4 शहरों सरगुजा, बलरामपुर में 10 डिग्री, कोरिया और नारायणपुर में 11 डिग्री से कुछ अधिक में तापमान  दर्ज किया गया। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में रायपुर की रात सर्वाधिक 17 डिग्री पर गुजरी। इसी तरह से मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा में तापमान 15 डिग्री से अधिक रहा, तो बस्तर संभाग के शहर भी 11 से लेकर 14 डिग्री तक रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news