सूरजपुर

भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा- नेताम
31-Dec-2023 9:44 PM
भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा- नेताम

शक्कर कारखाना में अनियमितता की जांच कर एफआईआर के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,31 दिसंंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम का आगमन आज प्रतापपुर विधानसभा के रेस्ट हाउस में हुआ। उनका स्वागत क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने किया। इस दौरान स्थानीय रेस्ट हाउस में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम  ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हार हुई कि कांग्रेस मूर्छित हो गई है, रात को सपना लेकर सोए थे और सुबह उठने तक उनकी सरकार चली गई। उन्होंने  शक्कर कारखाना में हुए अनियमितता  को लेकर जांच कराकर लिप्त पाए गए लोगों के ऊपर एफआईआर कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।

अव्यवस्था पर एसडीएम सहित अफसरों पर भडक़े नेताम

रेस्ट हाउस में अव्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम एसडीएम प्रतापपुर सहित अधिकारियों के ऊपर भडक़ गए और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। श्री नेताम ने कलेक्टर सूरजपुर को भी फोन में बात कर अव्यवस्था को लेकर चर्चा की।

क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कैबिनेट मंत्री  राम विचार नेताम की बात को दोहराते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जनता के हित में कार्य करें।

 नेताम का पुष्प गुच्छ से स्वागत

मंत्री राम विचार नेताम का स्थानीय रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं क्षेत्र के जनता का समस्या सुनते हुए क्षेत्र में विकास करने की बात कही। इस दौरान प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री राम विचार का स्वागत अभिनंदन किया।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, मुकेश तायल लाल संतोष सिंह ,अजीत शरण सिंह , शिव शंकर जायसवाल,आनंद मित्तल, शिबू सिंह नवीन सोनू जायसवाल विनोद जायसवाल विजेंद्र कश्यप, मुकेश गुप्ता, हरी गुप्ता गुलाब तिवारी, अवधेश पांडे अंकुर जायसवाल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news