धमतरी

विधायक चन्द्राकर ने कुरुद में किया संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ
31-Dec-2023 9:53 PM
विधायक चन्द्राकर ने कुरुद में किया संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 31 दिसंबर। भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओ का लाभ जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा आयोजित विकसित भारत, संकल्प यात्रा शिविर का  शुभारंभ विधायक अजय चन्द्राकर ने किया। जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आवेदन दिया।

 स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कुरुद में 31 दिसम्बर को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने देश भर में संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से मोदी गारंटी का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का जतन किया जाएगा। पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, सभापति मनीष साहू आदि अतिथियों ने भी नागरिकों से शिविर के माध्यम से अपनी समस्या का हल निकालने का आह्वान किया।

संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं पीबी काशी, अधीक्षण अभियंता वाय पी आजमानी  मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफर खान ने बताया कि  केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को जोडऩे का काम शिविर के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों से आग्रह किया गया है कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने संबंधित विभाग में आवेदन करें ।कुरुद के संकल्प यात्रा शिविर में पीएम आवास के 20 आयुष्मान योजना के 52 आधार अपडेट 10 पीएम स्वनिधि  15 उज्ज्वला योजना के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा स्वस्थ्य विभाग के स्टाल में काफी भीड़ रही।  विभिन्न रोगों के जांच उपचार के 85 मामले निपटाए गए।  इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति साहू, मालकराम, कृष्णकांत, टिकेश साहू, लोकेश्वर सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर युएस नवरत्न, क्षितिज साहू, नपं के गोपाल सिन्हा, नवीन चन्द्राकर, भूपेंद्र साहू,विजय यादव,होमन नाग, उमेश साहू हितेंद्र धुर्वे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news