धमतरी

बनारसी गायकी के संग, तबला वादन और कथक नृत्य की प्रस्तुति
01-Jan-2024 4:54 PM
बनारसी गायकी के संग, तबला वादन  और कथक नृत्य की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 1 जनवरी। धमतरी जिले के संगीत कलाकारों द्वारा आयोजित संगीत यज्ञ, की द्वितीय बैठकी 25  दिसंबर सोमवार शाम 5 बजे से प्रारंभ हुई। इस बैठकी मशहूर वायलिन वादक, गजल गायक, कंपोजर, पंडित बसंत तिमोथी जी को संगीतमयी श्रद्धांजलि समर्पित किया गया, जिनके गुणी शिष्यों में,  विश्वजीत चक्रवर्ती रायपुर से , डॉ. नमन दत्त साबीर, एच ओ डी - इंदिरा कला संगीत विश्वद्यालय खैरागढ़, आज भी अनेकों संगीत के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे है जिनके कई कंपोजिशन, आज कृष्ण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य, वीरेन्द्र कुमार साहू द्वारा यहां के विद्यार्थियों को सिखाया जाता है।

पंडित जी के संगीत सफर को याद करते हुए प्राचार्य वीरेंद्र कुमार साहू द्वारा गुरूजी के साथ बिताए समय को सबके समक्ष रखा गया। उन्होंने कहा कि गीतांजलि कोर्स खैरागढ़ में उन्हीं की देन है। इस संगीत यज्ञ बैठकी का आयोजन कृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी में कथक हाल में किया गया। उक्त संगीत यज्ञ में संगीत महाविद्यालय के सभी शिक्षक, उपस्थित कलाकार, अथितियों में सोहेन्दर सिंग गुरुदत्ता, अशोक गुप्ता एवं संगीत रसिकों द्वारा मां सरस्वती के प्रति मूर्ति एवं पंडित जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर यज्ञ का शूभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम मीनासिन्हा द्वारा मां दुर्गा को पुष्पार्चन में राग दुर्गा की मनमोहक प्रस्तुति हुई, जिसमें हारमोनियम संगत चमनदास साहू, तबला संगत पुलकित साहू द्वारा किया गया, तृतीय आहुति तबला वादन के रूप में रविकांत गजेंद्र तबला विभाग से चार चांद लगाए  जिसमे हारमोनियम संगत खिलेंद्र साहू द्वारा किया गया , चतुर्थ आहूति कथक नृत्य सुदीपाली कलिहारी, कथक विभाग की प्रस्तुति ने सभी रसिकों के बीच समा बांधा जिनमे गायन संगत खिलेंद्र साहू तबला संगत रविकांत गजेंद्र जी तथा पढंत वशिष्ठा के द्वारा किया गया।

यज्ञ की पंचम आहुति बनारस घराने की ख्याल गायकी, ठुमरी, भजन की प्रस्तुति हेतु जगजीत रौशन जी जो कि पटना बिहार से आमंत्रित थे जिनके हारमोनियम संगत में, दीपसुंदर भौमिक कोलकाता से,  तबला संगत देवेश कंवर जी खैरागढ़ से उपस्थित रहे शुरुआत मारूबिहाग से कर राग जोग फिर दादरा एवं जगत में झूठी देखी प्रीत जो कि गुरुनानक जी के पद है, जिसे पंडित राजन साजन मिश्र ने स्वर बद्ध अदभुत रचना है का रसास्वादन कराया संगीत यज्ञ बैठकी के माध्यम से पांच बच्चों को उनकी लगन मेहनत एवं संगीत विद्यालय के प्रति लगाव को देखते हुए उनकी संगीत शिक्षा के लिए उन्हें स्कॉलरशीप प्रदान किया गया, जिसमें जिसमें मीनासिन्हा गायन से कलेश्वरी साहू कथक से, मिथिलेश कौशिक तबला से, कीर्तिका साहू बांसुरी वादन, से तथा राधा यादव जो कि एग्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री कि दिव्यांग छात्रा है उन्हें गायन के लिए स्कॉलर प्रदान किया गया। ये समस्त प्रोत्साहन राशि पीबीएस ऑयल मिल के ऑनर श्याम अग्रवाल द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगीत महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सभी विभाग के विद्यार्थी उनके पालकगण शामिल थे तथा धमतरी के संगीत रसिक, गणमान्य नागरिक, बाहर से आए अतिथिगण सभी ने संगीत यज्ञ के प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news