धमतरी

प्रभातफेरी निकाल अक्षत आमंत्रण
01-Jan-2024 7:21 PM
प्रभातफेरी निकाल अक्षत आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 1 जनवरी। अयोध्या से आये अक्षत आमंत्रण को घर-घर पहुंचाने रामभक्तों की टोली भजन-कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में सहभागी बनने का नेवता दे रहे हैं।

 1 से 22  जनवरी तक चलने वाली इस प्रभातफेरी के संबंध में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति कुरूद से जुड़े जितेन्द्र चन्द्राकर, शशांक कृदत ने बताया कि सुबह 6 बजे से कारगिल चौक से रामभक्तों की टोली हरिकीर्तन करते हुए नगर भ्रमण में निकल रही है। जिसके तहत लोगों को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जुडऩे का नेवता देने का काम आज से शुरू किया गया है। हर दिन अलग-अलग वार्डों में जाकर रामभक्तों की टोली श्रीराम का संदेश देने का काम करेंगे।

ज्ञात हो कि अयोध्या से आये अक्षत कलश को अलग-अलग खंडों में बांट कर 11 कलश को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। गांवों के रामभक्त श्रद्धालु रामनाम का अलख जगाने के काम में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर नेमीचंद बैस, केशव चन्द्राकर भूषण देवांगन, धनेश्वर निर्मलकर, रोशन धुर्वे, संतोष बैस, गिरीराज सोन,राजेन्द्र साहू, दुर्गेश यादव, पोषण साहू, डुगेश साहू, जितेन्द्र सिन्हा, हरिश साहू, आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news