धमतरी

3.28 लाख टन से अधिक की धान खरीदी
02-Jan-2024 3:47 PM
3.28 लाख टन से अधिक की धान खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जनवरी
। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर दिनांक 31 दिसम्बर तक जिले के 100 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से एक लाख 24 हजार 987 पंजीकृत किसानों में से 83 हजार 917 किसानों से कुल तीन लाख 28 हजार 728 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। उपार्जित धान के निराकरण हेतु कस्टम मिलिंग कार्य के लिये जिले में 123 अरवा एवं 94 उसना मिल कुल 217 मिल पंजीकृत हैं, जिनके द्वारा धमतरी जिले हेतु 3 लाख 23 हजार 508 मीट्रिक टन एवं अन्य जिले (बालोद, कांकेर, कोण्डागावं, मानपुर-मोहला) के लिये 93 हजार 873 मीट्रिक टन, कुल 4 लाख 17 हजार 381 मीट्रिक टन का डीओ जारी किया गया।

खाद्य अधिकारी बी.के.कोर्राम ने बताया कि जारी डीओ के विरूद्ध जिले से 2 लाख 49 हजार 959 मीट्रिक टन एवं अन्य जिले से 73 हजार 194 मीट्रिक टन, कुल 3 लाख 23 हजार 153 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है तथा पंजीकृत मिलर्स द्वारा उठाव का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले के पंजीकृत मिलर्स द्वारा अब तक नागरिक आपूर्ति निगम धमतरी में 34 हजार 498 मीट्रिक टन एवं भारतीय खाद्य निगम धमतरी में 2 हजार 403 मीट्रिक टन, कुल 36 हजार 901 मीट्रिक टन चांवल जमा किया गया है तथा मिलर्स द्वारा निरंतर नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम धमतरी में चावल जमा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news