धमतरी

अफसर बनकर उगाही, 4 आरोपी गिरफ्तार
02-Jan-2024 8:14 PM
अफसर बनकर उगाही, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 2 जनवरी। खुद को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनसीआईबी)का अधिकारी बता ढाबा संचालक से अवैध उगाही करने वाले 4 आरोपियों को सायबर सेल की मदद से कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वाहन, मोबाइल एवं नगदी सहित 12 लाख से अधिक का समान जब्त किया गया है।

एसडीओपी केके बाजपेयी टीआई दीपा केंवट से मिली जानकारी के मुताबिक कुरूद थानांतर्गत ग्राम नारी में 30 दिसंबर की रात किरण रेस्टॉरेंट ढाबा में एक सफेद रंग की कार कमांक सीजी 27 एम 8403 में 4 व्यक्ति सवार होकर पहुंचे, और अपना आईडी कार्ड दिखाकर खुद को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी लेने लगे।

ढाबा में 4 पौवा देशी शराब मिलने पर अवैध शराब बेचते हो कहकर कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। अपने वाहन से एक बोरी शराब निकालकर प्रार्थी के दुकान में रखकर फोटो ले जेल भेजने की धमकी देने लगे। केस को रफा-दफा कराने के नाम पर प्रार्थी से 80,000/- रूपये की मांग किया गया।

प्रार्थी द्वारा दुकान में पैसा नहीं होने की बात कहने पर उसे अपने साथ वाहन में बिठाकर नयापारा राजिम स्थित घर ले गए, वहां से15000 रुपये नगद लेने के बाद शेष रकम अगले दिन धमतरी में छोडऩे की धमकी देते हुए आरोपियों ने ढाबा संचालक को वापस नारी में छोड़ कर चले गए। उक्त मामले की शिकायत आवेदक अजय सिंह द्वारा कुरूद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद केके बाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की गई। शेष रकम देने के लिए आरोपियों द्वारा बताये हुये स्थान बस स्टैण्ड धमतरी में घेराबंदी कर सागर देवनाथ, वेदांश चौहान, सुधांशु पाण्डेय, पंकज यादव को पकड़ा गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि  4-5 माह पूर्व कांकेर निवासी कैलाश साहू ने एनसीआईबी में काम करने के लिए हम चारों को ट्रेनिंग दिया। बताया कि एनसीआईबी एक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ है, जो राज्य के किसी भी स्थान पर अवैध शराब पकडक़र कार्रवाई कर सकते हैं।

उन्होंने किरण रेस्टोरेंट के मालिक को डरा धमका कर पैसा उगाही करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार क्रमांक सीजी 27 एम 8403, होण्डा सिटी कार कमांक सीजी 06 जी क्यू 2003, नगदी रकम 12550 रूपये, 5  मोबाईल सेट, अन्य दस्तावेज जुमला कीमती 12,41,050/- रूपये को जब्त किया। चारों आरोपियों को थाना कुरूद के अपराध धारा 420,419, 384,365,342,120बी, 457 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news