सूरजपुर

महिला पुलिस पर मारपीट का आरोप, टीआई को ज्ञापन
03-Jan-2024 2:55 PM
महिला पुलिस पर मारपीट का आरोप, टीआई को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 जनवरी। 
एक युवक ने झिलमिली थाना की महिला पुलिस कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंप प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई।
करकोटी निवासी पीडि़त युवक अमित कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि अपने मामा के घर पकनी में गया हुआ था व एक जनवरी की शाम  को अपने गांव करकोटी लौट रहा था, तभी दवना के आस-पास एक अज्ञात महिला अपने बच्चे के साथ सडक़ के बीच पर बैठकर रो रही थी, तब उसने अपना मोटर सायकल रोक कर उनसे पूछा- आप क्यों रो रही हंै तो अज्ञात महिला ने कहा- मेरे बच्चे की तबियत खराब है मुझे भैयाथान अस्पताल तक पहुंचा दीजिए, तब उसको बाइक में बैठाकर भैयाथान अस्पताल ले आया और जहां पर इलाज की पर्ची बनता है,  वहीं पर ले गया।

अस्पताल में पहले से पुलिस कर्मी मौजूद थे, तभी पुलिस कर्मी ने पूछा कि तुम इस महिला को कैसे जानते हो और कहां से लेकर आ रहे हो। पीडि़त युवक ने कहा-मैं इसको दवना से लेकर आ रहा हूँ इन्होंने मुझसे लिफ्ट मांगा था इसलिये मैं लेकर आ गया, तभी महिला पुलिस कर्मी ने मेरे साथ मारपीट की और थाने लेकर आये और थाने में लाकर मेरे साथ डण्डे से मारपीट करने लगे, जिससे मेरा हाथ टूट गया। पीडि़त युवक ने मारपीट में शामिल महिला पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह,प्रकाश दुबे,शान्तनु गोयल,लालचन्द शर्मा,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे,अभय गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, आयुष अग्रवाल,रामअवतार देवांगन,राजेश सोंपकर,रामकुमार कुशवाहा,सुचेन्द कुशवाहा,सुभम गुप्ता, अर्जुन पाटिल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news