धमतरी

ड्रोन टेक्नॉलाजी को जानने किसानों में दिख रही दिलचस्पी
03-Jan-2024 3:27 PM
ड्रोन टेक्नॉलाजी को जानने किसानों में दिख रही दिलचस्पी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगरी एवं मगरलोड विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित संकल्प शिविर में ड्रोन टेक्नॉलाजी से तरल नैनों यूरिया और डीएपी का छिडक़ाव से किसानों में काफी हर्ष व्याप्त है। उप संचालक कृषि ने बताया कि ड्रोन टेक्नॉलाजी को जानने के लिये सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के ग्राम तेन्दुभाठा, परसाबुड़ा, कोरगांव, छिपली, मोहंदी, दुगली, कौहाबाहरा, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, बाजार कुर्रीडीह, सियादेही, गागरा, पीपरछेड़ी, छाती में मक्का, चना, गेहूं, सरसों, धान एवं सब्जी वर्गीय फसलों में नैनों यूरिया का छिडक़ाव किया जा रहा है। 

इस अवसर पर ग्राम बाजार कुर्रीडीह के किसान राजेन्द्र साहू, सियादेही के राजेश साहू, तेन्दूभाठा के रेवाराम साहू, परसाबुड़ा के लोकेश्वर साहू, कोरगांव के रायसिंह पटेल, छिपली के लोकनाथ साहू एवं चुन्नीलाल साहू, मोहंदी के मोतीलाल यादव और दिनेश पटेल के फसलों में नैनों यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिडक़ाव किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news