जशपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा: बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे ग्रामीण
03-Jan-2024 9:00 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा: बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 जनवरी। जिले भर में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव और कस्बों में शिविर आयोजित की जा रही है, जिसमें हर वर्ग के लोग बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। यह यात्रा जिले के विभिन्न गांव और कस्बों में पहुंच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है।

बुधवार को यह यात्रा जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत सुरजुला, रजला, कुनकुरी के  सिरिमकेला, चटकपुर, बगीचा के महुआ, लरंगा, पंचायत  के सहित अन्य ग्राम पंचायत पहुंची। जहां लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान आमजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई गई। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है।

 यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को अपनी सफलता की कहानी सुना रहे हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।

लाभार्थी स्वयं बता रहे हैं कि उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का किस प्रकार लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाया है।

योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।

यह यात्रा जिले भर में जा रही है। इसका मकसद उन वंचित लोगों तक पहुंचना है, जो सरकार की योजनाओं के तहत पात्र हैं। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है।  संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों को केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर लाभ देना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news