सूरजपुर

पहाड़ी कोरवा जनजाति को लाभ पहुंचाने शिविर
03-Jan-2024 9:04 PM
पहाड़ी कोरवा जनजाति को लाभ पहुंचाने शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 3 जनवरी। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु केन्द्र सरकार के पीएम जनमन योजना से जोडऩे के लिए जिला बलरामपुर के सभी ब्लॉक मुख्यालय के विभिन्न ग्राम पंचायतों में में निवासरत पहाड़ी कोरवा जनजाति को लाभ पहुंचाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घटगाँव में शिविर का आयोजन किया गया।

  विशेष पिछड़ी जनजाति के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए केन्द्र सरकार की पीएम जनमन योजना के लाभ हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में राजपुर विकासखंड के अंतर्गत निवासरत पहाड़ी कोरवा जनजाति व्यक्तियों जिनकी कुल जनसंख्या लगभग सात हजार के करीब है जो 44 ग्रामों के 58 पारा मोहल्लों में निवासरत है जिन्हें केंद्र सरकार के नौ मंत्रालय के सहयोग से 11 मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है।

पीएम जनमन योजना क्रियान्वयन शिविर ग्राम घटगाँव में आयोजित किया गया, जिसमें तीन गाँव के 9 पहाड़ी कोरवा बसाहटों के एक हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने इस शिविर में माध्यम से योजना जानकारी देकर तात्काल आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य परीक्षण जनधन खाता खोल जाना केसीसी आवास निर्माण सडक़ निर्माण आश्रम छात्रावास में बच्चों की सुविधा संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 भाजपा जिला मंत्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि जनमन योजना के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों द्वारा यहां स्टाल लगाया गया है। हर पहाड़ी कोरवाओं को योजनाओं का उन्हें लाभ मिले, इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बारियों मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल जयसवाल महामंत्री जितेंद्र जायसवाल सरपंच संघ के अध्यक्ष हरिकिशुन सिंह पैकरा राजपुर तहसीलदार एवं जनपद पंचायत प्रभारी यशवंत कुमार एसडीओ आरईएस धर्मेंद्र गुप्ता श्याम लाल गुप्ता रमेश आगरे  आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मंच संचालन संतोष मिश्रा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news