सूरजपुर

हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत, हाथी दल कई दिनों से मचा रहा उत्पात
05-Jan-2024 10:29 PM
हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत, हाथी दल कई दिनों से मचा रहा उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 5 जनवरी। सरगुजा जिला के उदयपुर वन परिक्षेत्र के पतरा पारा में हाथियों के हमले से अज्ञात शख्स की मौत हो गई। विक्षत हालत में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव को सीएचसी उदयपुर के मच्र्युरी में रखवाया गया है।

घटनास्थल के आस पास के घर वाले रात में घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। रात 11 से 12 बजे के बीच की घटना हुई है। आस पास के गांव वालों को सूचना देकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र उदयपुर में 9 हाथियों का दल 11 दिसम्बर से डेरा जमाए हुये है। इनका उत्पात लगातार जारी है। अब तक हाथियों ने एक दर्जन से अधिक घर तोड़ चुके हैं। आधा दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।

 हाथियों को जंगल में पर्याप्त चारा की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आक्रामक रूख अपनाकर अब इनके द्वारा ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज को चट कर, खेत में लगे गेहूं एवं आलू की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के दल ने विगत दो तीन दिन पूर्व उपकापारा मोहनपुर में एक ठेला को उसके जगह से उठाकर फेंक दिया, जिससे ठेला चकनाचूर हो गया, फिर ग्राम जजगी गांव के चार किसानों के घर एवं फसल व धान को काफी नुकसान पहुंचाया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news