दुर्ग

सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेगी भाजपा सरकार-हर्षा चंद्राकर
06-Jan-2024 2:55 PM
सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेगी भाजपा सरकार-हर्षा चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 6 जनवरी
। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इसी तारतम्य में पाटन विकासखण्ड के ग्राम रूही एवं सावनी में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा पहुंची। 

रथ के पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पूजा-अर्चना कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर, भाजपा उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कहा, मोदी सरकार आपके द्वार में आकर आपको योजनाओं की जानकारी मिल रहा है कि नहीं उसकी जानकारी ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले महिलाओं के मान सम्मान में शौचालय निर्माण करवाया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान की समृद्धि, बालिका शिक्षा सहित कई जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताया कि अब प्रदेश में भी डबल इंजन की भाजपा सरकार बैठ चुकी है इस बार हर कच्चा मकान एक दिन पक्का मकान बनेगा आप सब धैर्य रखें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। जैविक खेती पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे। पुलिस विभाग एव आबकारी विभाग से मंच के माध्यम से कहा कि पिछले पांच सालों में गाँव गाँव मे अवैध शराब बिक रही थी अब किसी भी गाँव मे अवैध शराब की बिक्री ना हो इसकी निगरानी करने की जवाबदारी आपकी है।

उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने शपथ दिलाया। गर्भवती बहनों को मच्छरदानी के साथ विभिन्न उपयोग का किट प्रदान किया गया लगभग 46 बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण भी किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योजनाओं से हुए लाभ के बारे में आमजनों के साथ साझा किया। इस अवसर पर जैविक खेती,किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड,जनधन योजना,जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विभागीय कर्मचारियों द्वारा जानकारी दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news