दुर्ग

हड्डी मिल की बदबू व राइस मिल के डस्ट से लोग परेशान, सौंपा ज्ञापन
06-Jan-2024 2:56 PM
हड्डी मिल की बदबू  व राइस मिल के डस्ट  से लोग परेशान,  सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 जनवरी।
हड्डी मिल की बदबू व राइस मिल के डस्ट से लोग परेशान है मामले को लेकर शिव सैनिकों ने कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा उन्होंने शीघ्र ही समस्या से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

संगठन के जिला अध्यक्ष सम्राट सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने बताया  कि इंदिरानगर चिखली में मोहल्लेवासी, बच्चे एवं चलने-फिरने वाले नागरिकों को बदबू से परशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं कई रोग का सामना करना पड़ता है। हैजा, अस्थमा सांस आदि की बीमारियां हो रही है। इसी प्रकार जय राइस मिल चिखली के काले राख से मोहल्ले में घर, आगन, गाडिय़ां, कपड़े यहां तक पानी में भी प्रदूषण हो रहा है। राख निकलता ही नहीं है। साफ करने के बाबजूद साफ नहीं होता। इसलिये पूरे मोहल्लेवासी एव शिवसेना दुर्ग (छ.ग.) उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहे है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news