दुर्ग

असामाजिक तत्वों से नागरिक परेशान, एसपी को सौंपा ज्ञापन
06-Jan-2024 3:47 PM
असामाजिक तत्वों से नागरिक परेशान, एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 जनवरी। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर में इन दिनों  असामाजिक तत्वों, दादागिरी करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इससे क्षेत्र के नागरिक परेशान है।लोगों ने थाना में आवेदन न लेने व पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग को आवेदन देकर समस्या का निदान करने की विनती की है।

 शंकर नगर दुर्ग वार्ड क्रमांक 10 के रहवासी इन दिनों आपराधिक तत्वों से परेशान है। जिसकी शिकायत वार्डवासियों ने कई बार मोहन नगर थाने में व वार्ड  पार्षद से की परंतु  आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले और बुलंद हो गए है। लगातार इनके द्वारा आम नागरिकों व महिलाओं को अश्लील बातें कर परेशान किया जा रहा है, जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कोई उचित कार्रवाई न होने से परेशान वार्ड के लोगों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के समक्ष ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द इन आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

लोगों ने बताया कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि महिलाओं द्वारा उन्हें मना करने पर वे उनके साथ गलत हरकत करने या जान से खत्म कर देने की धमकी देते है। महिलाओं ने बताया कि इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में टी आई से की गई है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वह दिनदहाड़े महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी, गाली गलौज कर रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आवेदन सौपा गया है इसके बाद भी यदि स्थिति इसी प्रकार रही तो कड़ा कदम उठाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news