दुर्ग

हेमचंद विवि में राष्ट्रीय एकता शिविर
07-Jan-2024 2:39 PM
हेमचंद विवि में राष्ट्रीय एकता शिविर

डोंगरगढ़ में स्वयं सेवकों ने किया पर्यावरण अध्ययन तथा देवी दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 जनवरी। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की मेजमानी में सोमनी महाविद्यालय, राजनांदगांव में 02 से 08 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के चौथे दिन शिविर के लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने डोंगरगढ़ स्थित पहाड़ी पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के साथ-साथ पहाड़ों पर स्थित चट्टानों एवं वनस्पति का अध्ययन किया।

इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की एनएसएस सम्पर्क अधिकारी, नीता बाजपेयी एवं मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के एनएसएस के क्षेत्रीय निर्देशक, अशोक श्रोती के मार्गदर्शन में हुआ। यह जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 14 प्रांतों के लगभग 250 से अधिक एनएसएस स्वयं सेवकों को छत्तीसगढ़ की धार्मिक शक्तिपीठ मां बम्लेश्वरी का दर्शन कराया गया। डोंगरगढ़ पहाड़ की लगभग 800 से अधिक सीढिय़ों को चढऩे के दौरान स्वयं सेवकों में रोमांच के साथ-साथ आपसी भाईचारा तथा सहयोग की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिला संगठक डॉ. लीना साहू तथा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राध्यापक, डॉ. सुरेश पटेल के सहयोग से पूर्ण रूप से आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मां बम्लेष्वरी ट्रस्ट, डोंगरगढ़ के अध्यक्ष मनोज अग्र्रवाल ने सभी स्वयं सेवकों को डोंगरगढ़ के इतिहास की जानकारी प्रदान करते हुए सभी स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निशुल्क भोजन कराया। ट्रस्ट द्वारा सभी 50 कार्यक्रम अधिकारियों को निशुल्क रोपवे की सुविधा भी प्रदान की गई।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि स्वयं सेवकों ने पहाड़ी पर स्थित विभिन्न प्रकार की वनस्पति तथा चट्टानों के नमूने भी एकत्र किये। इनके संबंध में सोमनी महाविद्यालय स्थित शिविर में स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।

 डॉ. आर. पी. अग्रवाल के अनुसार सांध्याकालीन सत्र में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विवि के विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र चौहान, क्रीड़ा संचालक, डॉ. दिनेश नामदेव, वित्त अधिकारी, सुशील गजभिये, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, दिग्विजय कुमार एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्य का आनंद लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news