सूरजपुर

चंद्रिका को पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पत्रकारिता साहित्य सम्मान
11-Jan-2024 8:52 PM
चंद्रिका को पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पत्रकारिता साहित्य सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,11 जनवरी। छत्तीसगढ़ की प्रख्यात साहित्यिक संस्था, साहित्य सृजन परिषद ने अपने 24वें स्थापना दिवस पर 9 जनवरी को एक भव्य समारोह में दैनिक अमर स्तम्भ के संपादक चंद्रिका कुशवाहा को पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पत्रकारिता साहित्य सम्मान से सम्मानित किया।

साहित्य सृजन परिषद, भिलाई द्वारा हर वर्ष तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात विभूतियों को सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी परंपरा में परिषद द्वारा पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पत्रकारिता साहित्य सम्मान से चंद्रिका कुशवाहा को अलंकृत किया गया।

श्री कुशवाहा को पत्रकारिता, सामाजिक तथा अन्य रचनात्मक कार्यों में अविस्मरणीय उत्कृष्ट प्रदर्शन और उल्लेखनीय सेवा के लिए भव्य समारोह में यह अलंकरण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने चंद्रिका कुशवाहा के उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र, प्रदेश और समाज के हित के लिए अपनी रचनात्मक प्रतिभा का निरंतर उपयोग करते रहने की आशा व्यक्त की।

इसी क्रम में अभी मान्यता प्राप्त पत्रकार और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य को पद्म पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी पर करता सम्मान से सम्मानित किया गया, वहीं सृजन अलंकरण वरिष्ठ कथाकार डॉक्टर नलिनी शर्मा को प्रदान किया गया। वहीं साल श्री फल से प्रबंध सम्पादक नरेंद्र को भी सम्मानित किया गया।

साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष प्रीतम ने बताया कि यह परिषद का 24वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर 9 जनवरी को भिलाई में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दो सत्रों में आयोजित सम्मान समारोह में प्रथम सत्र में परिषद के तीनों सम्मान प्रदान किए गए। वहीं द्वितीय सत्र में काव्य पाठ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विख्यात साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्य संस्कृतविद एवं वक्ता डॉ .महेश चंद्र वर्मा ने की। साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष प्रीतम कार्यक्रम के सूत्रधार रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news