सूरजपुर

पार्वती इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित भारत एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
11-Jan-2024 8:53 PM
पार्वती इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित भारत एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 11 जनवरी। बुधवार को पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर (छ.ग.) के बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् नोडल अधिकारी सहा. प्राध्यापक संतोष कुमार रानाडे के द्वारा वोटर आईडी, रजिस्ट्रेशन वोटर हेल्पलाइन एप, मतदाता रजिस्टर में नये मतदाता के रूप में जोडऩे के फॉर्म - छह, विलोपन के लिए फॉर्म सात, संशोधन के लिए फॉर्म आठ भरने और ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में जानकारी दी गई।

सभी प्रशिक्षार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई, साथ ही दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। संस्था में अध्ययनरत् प्रशिक्षणार्थियों को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप डाउनलोड कराया गया।

विकसित भारत कार्यक्रम के तहत् नोडल अधिकारी जयमाला सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रीति सोनी (बी.एड. प्रभारी) एवं सभी सहा. प्राध्यापक उपेन्द्र, रवि, अरूण दुबे, प्रियांशु यादव, किरण सिंह, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news